वी आई पी रोड पर जल भराव की समस्या से जनता को मिलेगी निजात
उत्तरप्रदेश, कानपुर नगर
कानपुर सिविल लाइन्स स्थित अम्बा नर्सिंग होम के सामने सीवर लाइन ओवर फ्लो की समस्या नमामि गंगे कार्यक्रम के अन्तर्गत नालों के आई0 एण्ड डी0 प्रोजेक्ट के बाद से लगभग 04 वर्षो से जल भराव होता है।जिसका गन्दा पानी वी0आई0पी0 रोड पर भी आता है जिसके कारण जनता को कठिनाई का सामना करना पड़ता है तथा रोड क्षतिग्रस्त होती रहती है जिसका संज्ञान उच्चाधिकारियों द्वाारा लिया जाता रहा है तथा समाचार पत्रों में भी खबरे प्रकाशित होती रहती है। उक्त समस्या के सम्बंध में महापौर तथा नग्र आयुक्त महोदय के दिये गये निर्देशों के क्रम में जलकल विभाग के अभियन्ताओं द्वारा स्थल का निरीक्षण किया गया। जिसमे सामने आया कि अम्बा हास्पिटल के पास पम्पिंग स्टेशनों की 1600 एमएम व्यास की राईजिंग मेन लाइन को एक स्थान पर दो भाग में लगभग 800-800 एम0एम0 व्यास की पाइप को उठाकर पुनः 1600 एम0एम0 व्यास की राईजिंग मेन लाइन में जोड़ दिया गया था, जिसके कारण लाइन के जल प्रवाह की क्षमता आधी रह गयी है, जिसके सम्बंध में जलकल विभाग नगर निगम, कानपुर द्वारा अधीक्षण अभियन्ता, मण्डल कार्यालय, उ0प्र0 जल निगम (ग्रामीण), कानपुर को पत्रांक संख्या-जलकल/3707/जी0,म0,स0- 1056/ 2024-25 दिनॉक-10 मार्च, 2024 के द्वारा पत्र भी प्रेषित किया गया था।
2- उक्त के क्रम में परियोजना प्रबन्धक, गंगा प्रदूषण नियत्रण इकाई, उ0प्र0 जल निगम (ग्रामीण), कानपुर के द्वारा अवगत कराया गया है।जे0एन0एन0यू0आर0एम0 कार्यक्रम के अन्तर्गत 1600 एम0एम0 व्यास की आर0सी0सी0 सीवर लाइन बिछायी गयी थी। बिछायी गयी सीवर लाइन अम्बा नर्सिग होम के सामने म्योर मिल नाले को जे0एन0एन0यू0आर0एम0 कार्यक्रम के अन्तर्गत वर्ष 2012 में क्रास नही किया गया था। जिस कारण इस स्थान पर सीवर लाइन में गैप था। सीसामऊ नाले पर वर्ष 2019 में एस0पी0एस0 के निर्माण के समय सीसामऊ नाला के सीवेज का उत्प्रवाह उक्त लाइन के माध्यम से जाजमऊ प्रेषित किया जाना था। चूंकि उक्त सीवर लाइन में गैप होने के कारण सीवेज को जाजमऊ प्रेषित किया जाना सम्भव नही हो पा रहा था। उक्त स्थल पर अर्धकुम्भ 2019 के दृष्टिग्त उक्त सीवर लाइन को क्रियाशील किये जाने हेतु 800 एम0एम0 व्यास की 02 नग सीवर लाइन तथा 450 एम0एम0 व्यास 1 नग सीवर लाइन बिछाकर तत्समय उक्त सीवर लाइन को क्रियशील कर दिया गया था। चूंकि वर्तमान में सीवेज का उत्प्रवाह अत्यधिक होने के कारण पीक आवर्स में 800 एमएम व्यास की दो नग तथा 450 एमएम व्यास की 1 नग पाइप उक्त सीवेज उत्प्रवाह को ले जाने में सक्षम नहीं है, जिसके समाधान हेतु 1600 एमएम व्यास की आर0सी0सी0 चैनल का निर्माण करने की आवश्यकता है। कार्य की अनुमानित लागत धनराशि रू0 92.24 लाख का प्राक्कलन धनावंटन हेतु प्रस्तुत किया गया है।अम्बा नर्सिंग के पास व्याप्त जल भराव की समस्या के समाधान का दायित्व नमामि गंगे कार्यक्रम के अन्तर्गत नालों की टेपिंग तथा एस0पी0एस0, एस0टी0पी0 का कार्य देख रही कार्यदायी संस्था उ0प्र0 जल निगम (ग्रामीण) का है परन्तु समस्या गम्भीर है और कानपुर की जनता को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है जिसको दृष्टिग्त रखते हुये नगर निगम, कानपुर द्वारा इस कार्य को ठीक कराने हेतु निर्णय लिया गया है जिसके क्रम में उ0प्र0 जल निगम (ग्रामीण) द्वारा कार्य के इस्टीमेट धनराशि रू 92.24 लाख की स्वीकृति 15वें वित्त आयोग से समिति अध्यक्ष होने के नाते मेरे द्वारा दे दी गई है और इस कार्य को शीघ्र ही कराने के भी निर्देश किये गये है। जिससे कि अम्बा नर्सिंग होम के आस-पास के क्षे़त्रो मे होने वाले जल भराव की समस्या का स्थायी समाधान हो जाये।
सुरेश राठौर
0 Comments