उत्तरप्रदेश,कानपुर नगर
महापौर और नगर आयुक्त सुधीर कुमार द्वारा शहर की जनता को जल भराव व जाम की समस्याओं से निजात दिलाने के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे है।आज कैनाल रोड सब्जी मंडी और स्वास्थ्य विभाग की नाली के ऊपर से अतिक्रमण अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान लगभग 15 घरों/दुकानों के सामने नाली के ऊपर से पक्के अतिक्रमण तोड़कर हटाये गये। जिससे लगभग 4 ट्रक मलबा उठवाया गया साथ ही फुटपाथ व सड़क से 22 ठेले हटवाकर मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। अभियान के दौरान जोनल अधिकारी जोन-1, जोनल अभियंता जोन-1, जोनल स्वच्छता अधिकारी जोन-1, ककर अधीक्षक जोन-1, क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक, नगर निगम की क्यू०आर०टी० टीम व क्षेत्रीय पुलिस थानों का पुलिस बल उपस्थित रहा।
जोन-2 क्षेत्रान्तर्गत वार्ड-62. सनिगयों के०डी०ए० डबल स्टोरी मुख्य मार्ग, चन्द्र नगरी पार्ट-2 तक नाला सफाई करने के लिए अभियान चलाया गया। इसी दौरान क्षेत्रीय पार्षद द्वारा अभियान चलाये जाने हेतु एक दिन के समय की मांग की गई है। नाला सफाई एवं अतिक्रमण अभियान के दौरान अभियन्त्रण विभाग एवं प्रवर्तन दल भी मौजूद रहा।
जोन-3 के अन्तर्गत वार्ड-77 में स्थित नालों के ऊपर किये गये अतिक्रमण को केस्को सबस्टेशन कार्यालय के आस-पास फैले अतिक्रमण को अभियान चला कर अस्थायी / स्थायी कुल 10 टिन शेड, टट्ट, रैम्प, झुग्गी झोपड़ी, चबुतरे इत्यादि अतिक्रमण हटाये गये। अतिक्रमण अभियान के दौरान सी० पी० सिंह जोनल अधिकारी, राजेश कुमार जोनल अभियन्ता जोन-3 आशीष बाजपेई, जोनल स्वच्छता अधिकारी जोन-3, सिद्वार्थ सिंह अवर अभियन्ता जोन 3 एव नीलम सरोज राजस्व निरीक्षक, ब्रजेश एस०एफ०आई० के साथ पर्याप्त पुलिस बल के उपस्थित रहे ।
जोन-4 काली जी मन्दिर के पास अतिक्रमण अभियान चलाया गया, जिसमे दोनो तरफ के फुटपाथ एवं नालों के ऊपर के किये गये स्थाई / अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया जिसमें अभियान के दौरान लगभग 15 पक्के निर्माण, 25 कच्चे निर्माण 22 फुटपाथ पर बने रैष्प को तोड़ दिया गया एवं 07 टीन शेड, 12 गुमटी, 16 ठेले. 06 टट्टर तथा 15 बैनर, 35 कटआउट के साथ ही फुटपाथ पर रखें। जनरेटर व मौरंग को हटाने के साथ कार्यवाही करते हुये रू0 25000/- का जुर्माना वसूल किया गया। रहे।
जोन–5 मे भी अतिक्रमण अभियान संचालित किया गया, जिसमें फजलगंज क्षेत्र में गोल्डस्पीट चौराहे से गोपी कबाड़ी वाले तक अतिक्रमण हटाया गया। चिन्हित स्थल पर लगभग 15-20 अस्थायी अतिक्रमण एवं 4-5 स्थलों पर हुये स्थायी अतिक्रमण को हटाया गया, जिसमें नाले पर बने कुछ रैम्प व जीनों को ध्वस्त किया गया व स्थल की सफाई भी सुनिश्चित करायी गयी। अभियान के दौरान लगभग रु.5,000/- का जुर्माना वसूला गया।
जोन–6 वार्ड 16 के सीमान्तर्गत पालीटेक्निक पुलिया से मनौरमा पैलेस होते हुए सेल्स टैक्स कार्यालय तक नालो के ऊपर अवैध रूप से किये गये 10 अस्थायी व स्थायी 20 अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया तथा रू0 47000.00 (रू० सैतालिस हजार) का यूजर चार्ज वसूला गया। अपर नगर आयुक्त सन्तोष यादव महोदय के नेतृत्व में अभियान संचालित किया गया।
इसके उपरांत नगर आयुक्त सुधीर कुमार द्वारा समस्त जोनल अधिकारियों को निर्देश दिए गए की जिन-जिन स्थानों से अतिक्रममण हटाकर स्थल को जनमानस हेतु सुगम बनाया गया है। वहां दुबारा किसी भी दशा में पुनः अतिक्रमण न हो पाए।
सुरेश राठौर
0 Comments