पर्स को सकुशल किया सुपुर्द
उत्तरप्रदेश, कानपुर नगरयात्रा के दौरान यात्री का गायब हुआ पर्स जीआरपी ने ढूंढ कर किया वापसी नौबस्ता के रहने वाले अरुण कुमार त्रिपाठी जम्मू मेल गाड़ी संख्या 20434 में सफर कर रहे थे। जब वह कानपुर सेंट्रल स्टेशन उतरे तो कुछ देर बाद उनको पता चला कि उनका पर्स उनके पास नहीं है। पर्स में उनके कीमती सामान जैसे कि 12,000 कैस क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड आधार कार्ड, आदि समान है। अरुण कुमार त्रिपाठी ने समय न बर्बाद करते हुए थाना जीआरपी को संपर्क किया।
थाना प्रभारी ओम नारायण सिंह ने क्यूअरती टीम को निर्देशित किया।टीम ने मौके पर जाकर कोच अटेन्डेन्ट को साथ में लेकर कोच में तलाश करने पर यात्री का पर्स मिल गया। यात्री अरूण कुमार त्रिपाठी ने पर्स तस्दीक करते हुए सकुशल प्राप्त किया। अरूण कुमार त्रिपाठी द्वारा गायब हुए पर्स, 12,000 रू० नगद आदि समस्त सामान प्राप्त कर थाना जीआरपी कानपुर सेन्ट्रल पुलिस टीम की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा धन्यवाद दिया गया।
सुरेश राठौर
0 Comments