उत्तरप्रदेश,कानपुर नगर
02 जून, सोमवार को उप निरीक्षक को हेल्पलाइन प्रयागराज से एक सूचना प्राप्त हुई। इस सूचना के अनुसार, गाड़ी संख्या 20434 जम्मू मेल के कोच बी 2 की बर्थ नंबर 24 पर एक यात्री का बैग छूट गया था। यात्री टुंडला में उतर गया था। उप निरीक्षक मुकेश कुमार ने गोविंदपुरी स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 3 पर गाड़ी को अटेंड किया और यात्री से संपर्क में रहते हुए एक नीले रंग का पिट्ठू बैग बरामद किया। बाद में यात्री सुनील कुमार, पुत्र विजेंद्र सिंह, निवासी ग्वालियर रोड आगरा ने आकर अपना टिकट और आईडी दिखाकर अपने बैग की मांग की। बैग में पहनने के कपड़े, ₹1100 नगद, और एक मोबाइल चार्जर था। उप निरीक्षक मुकेश कुमार ने यात्री सुनील कुमार को उसका बैग सुपुर्द किया। यह ऑपरेशन अमानत के तहत एक सफल कार्रवाई थी, जिसमें यात्री का छूटा हुआ सामान उसे वापस दिलाया गया। इससे यात्री को काफी राहत मिली होगी और रेलवे की ईमानदारी और जिम्मेदारी का प्रमाण मिला।
सुरेश राठौर
0 Comments