Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कानपुर में जानलेवा हुई तपिश, लू से दो की सेंट्रल स्टेशन पर मौत

उत्तरप्रदेश,कानपुर नगर 

गर्म हवा तापमान कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। नौतपा से बचने का इंतजाम किया तो अब नौतपा के बाद गर्मी ने लोगों को बेहाल किया। कानपुर में गर्मी और गर्म हवाओं से होने वाली हिट वेट ने इंसानों ही नहीं, पक्षियों को भी अपनी चपेट में लिया है। इस गर्मी ने जानवरों और पक्षियों को भी नहीं छोड़ा। वहीं, उत्तर प्रदेश मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के नौ जिलों में अलर्ट जारी किया। नौ जिलों में गर्मी ने कई लोगों की जान ले ली है, इंसान के साथ-साथ पक्षियों की भी सांसें थम गई हैं। कानपुर में 12 से अधिक पक्षियों की मौत हुई, जिन्हें मोतीझील के पास किनारे पड़ा देखा गया है। 

उत्तर प्रदेश के ललितपुर में एक हजार से अधिक चमगादड़ मृत पाए गए, जबकि झांसी जिले में एक तालाब में सैकड़ों मछलियों की भी मौत हो गई। बताते चलें कि गुरुवार को कानपुर सेंट्रल के प्लेटफार्म एक पर दो अज्ञात व्यक्तियों की भी मौत हो गई। स्टेशन पर डॉक्टरों की टीम ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है। जानकारी के अनुसार, गर्मी से होने वाले हिट वेट से मौत हो गई। जीआरपी प्रभारी ओम नारायण सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति की आयु लगभग 60 वर्ष है, वहीं दूसरे व्यक्ति की आयु लगभग 35 से 40 वर्ष है। जीआरपी पुलिस द्वारा शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, साथ ही उनकी पहचान कराई जा रही है कि वे कहां के रहने वाले हैं और कहां से आए थे।

सुरेश राठौर 




Post a Comment

0 Comments