उत्तरप्रदेश,कानपुर नगर
सेंट्रल जीआरपी ने एक यात्री के खोए हुए पिट्ठू बैग को सफलतापूर्वक बरामद कर उसके मालिक को वापस कर दिया। इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक ओम नारायण सिंह के कुशल नेतृत्व में उ.नि. अर्पित तिवारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जय प्रकाश गुप्ता निवासी कटोघन थाना खागा जिला फतेहपुर पिट्ठू बैग जिसमें लगभग 35,000 रुपये नगद, आई कार्ड, अन्य कीमती सामान आदि थे।
ट्रेन गाड़ी संख्या 18309 जम्मू तवी (मूरी) में गायब हो गया था। बरामदगी उ.नि. अर्पित तिवारी ने कोच अटेन्डेन्ट की मदद से ट्रेन में तलाश कर पिट्ठू बैग बरामद किया कार्रवाई के बाद जय प्रकाश गुप्ता को उनका पिट्ठू बैग सकुशल प्राप्त हुआ, जिसमें लगभग 1,25,000 रुपये के सामान थे। यात्री की प्रतिक्रिया जय प्रकाश गुप्ता ने थाना जीआरपी कानपुर सेंट्रल पुलिस टीम की भूरी भूरी प्रशंसा की और धन्यवाद दिया। इस कार्रवाई से यह स्पष्ट होता है कि कानपुर सेंट्रल जीआरपी की पुलिस टीम यात्रियों की सुरक्षा और उनके सामान की सुरक्षा के लिए तत्पर है।
सुरेश राठौर
0 Comments