उत्तरप्रदेश, कानपुर नगर
कानपुर सेंट्रल जीआरपी थाने ने एक सफल कार्रवाई में वारंटी अभियुक्त रिंकू कुशवाहा को गिरफ्तार किया है। रिंकू कुशवाहा पर एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज है। वह काफी समय से फरार था। रिंकू कुशवाहा (35) निवासी शक्शू पुरवा थाना बिठूर जनपद कानपुर नगर को बुधवार 12:45 बजे, उसके घर के बाहर से गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी ओम नारायण सिंह के नेतृत्व में की गई है। ओम नारायण सिंह ने बताया कि आगे की कार्रवाई अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है और आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी। इस गिरफ्तारी के साथ ही कानपुर सेंट्रल जीआरपी थाने ने अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान में एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।
सुरेश राठौर
0 Comments