कानपुर विकास प्राधिकरण ने शहर की तीन अवैध बिल्डिंग पर कार्रवाई की है। सोमवार को जोन 1 अंतर्गत बजरिया में विशेष अधिकारी सत शुक्ल के नेतृत्व में अवैध निर्माण पर कार्यवाही की गई है।
भवन संख्या 99/233 बजरिया नाला रोड पर अवैध रूप से बिना नक्शा अनुमति से निर्माण कार्य चल रहा था। यह निर्माण मो. फिरोज केडीए के बिना नक्शा स्वीकृत अनुमति के निर्माण करा रहे थे। केडीए उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्व्याल के आदेश पर सील की कार्रवाई की गई है। वही नाला रोड पर भवन संख्या 99/170,99/171 मो. इकबाल मो. ताहिर बिना नक्शा अनुमति के निर्माण कार्य करा रहे थे। कानपुर विकास प्राधिकरण द्धारा अवैध रूप से चल रहे कार्य पर सील की कार्रवाई की है।
0 Comments