Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मानसून ने पकड़ी रफ्तार, 8,9,10,11,12 और 13 जून को तूफानी बारिश का इन जिलों में अलर्ट

 


भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आगामी सप्ताह में मौसम के बड़े बदलाव की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक,दक्षिण-पश्चिम मानसून अब तेजी से उत्तर की ओर बढ़ रहा है। 

7 जून तक मानसून ने महाराष्ट्र, ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल और असम के कुछ हिस्सों को कवर कर लिया है।मौसम विभाग ने यूपी के मौसम को लेकर भी पूर्वानुमान जारी किया है। 

इसके मुताबिक, उत्तर प्रदेश में 10 जून तक मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन 11 जून के बाद मौसम करवट लेगा। लखनऊ स्थित मौसम केंद्र के अनुसार, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में 11 जून को हल्की से मध्यम बारिश, जबकि 12 और 13 जून को कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश (Heavy Rainfall) की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार, वाराणसी, गोरखपुर, जौनपुर, देवरिया, लखनऊ, बहराइच, बलरामपुर, कुशीनगर, आजमगढ़ आदि जिलों में 11 जून को बारिश हो सकती है। इस दौरान हवा 30 से 50 किमी/घंटा की स्पीड से चल सकती है।

Post a Comment

0 Comments