Hot Posts

6/recent/ticker-posts

10 पशुओं को जब्त कर महापौर ने चलाया चट्टा हटाओ अभियान

उत्तरप्रदेश, कानपुर नगर 

महापौर प्रमिला पांडेय के नेतृत्व में आज आर्य नगर सोनकर गैस एजेंसी वाली गली में चट्टा हटाओ अभियान और पशुओं के जब्तीकरण का अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत 6 रास भैंस और 4 रास गाय को पकड़कर कॉजीहाउस जाजमऊ में निरुद्ध किया गया। 

महापौर प्रमिला पांडेय ने चट्टा संचालकों से अपील की है कि वे अपने पशुओं को नगर सीमा के बाहर स्थानांतरित कर लें, ताकि नगर को स्वच्छ बनाया जा सके। महापौर ने यह भी अपील की है कि पशु पालकों को अपने पशुओं के गोबर को नालियों में नहीं बहाना चाहिए। महापौर ने निर्देश दिया है कि यदि पशु पालक अपने पशुओं को सड़क पर खुला छोड़ते हैं, तो उनके पशुओं को जब्त करने के लिए पशु कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है। इस अभियान में अधिकारी मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर.के. निरंजन प्रवर्तन अधिकारी कर्नल अलोक नारायण राजस्व निरीक्षक दिनेश कुमार प्रवर्तन दल और कैटिल कैचिंग दस्ता उपस्थित रहे।


सुरेश राठौर 

Post a Comment

0 Comments