उत्तरप्रदेश, कानपुर नगर
बिहार की रहने वाली दो नाबालिक लड़कियों को आरपीएफ पोस्ट ने हेल्पलाइन प्रयागराज से सूचना पर ट्रेन से रेस्क्यू किया है। कानपुर आरपीएफ पोस्ट ने गाड़ी संख्या 12561 में दो नाबालिग लड़कियों को जो कि घर से नाराज़ होकर दिल्ली जा रही थीं। सूचना मिलने पर आरपीएफ स्टाफ ने गाड़ी के कानपुर सेंट्रल स्टेशन आगमन पर कोचों की चेकिंग की और दोनों लड़कियों को जनरल कोच में बैठे हुए पाया। लड़कियों को आरपीएफ पोस्ट पर लाकर पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने बताया कि परिजनों किसी बात से गुस्सा होकर घर से चली गई थीं। दिल्ली जाने की बात कही। इसके बाद उन्हें चाइल्ड लाइन के सदस्यों को सुपुर्द कर दिया गया।
ऑपरेशन आरपीएफ का यह ऑपरेशन बच्चों की सुरक्षा और सहायता के लिए चलाया जाता है। सूचना मिलने पर आरपीएफ ने तत्काल कार्रवाई करते हुए लड़कियों को रेस्क्यू किया और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की। चाइल्ड लाइन के सदस्यों ने लड़कियों को अपने संरक्षण में लिया और उनके परिजनों से संपर्क करने की कोशिश की जाएगी। लड़कियों के परिजनों से संपर्क कर उन्हें सुरक्षित घर वापस लाने का प्रयास किया जाएगा, जिससे उनके पुनर्वास में मदद मिल सके। आरपीएफ पोस्ट प्रभारी एस एन पाटीदार ने बताया कि दोनों रानी कुमारी उम्र 17 गूंजा कुमारी 13 है। नाबालिक लड़कियों की इस घटना में आरपीएफ की तत्काल कार्रवाई में सुरक्षा सुनिश्चित की है, और उन्हें सही दिशा में मार्गदर्शन करने में मदद की।
सुरेश राठौर
0 Comments