कारगिल विजय दिवस की 26 वें स्मृति दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों के बीच गाजीपुर पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री आयुष एवं औषधि प्रशासन दयाशंकर मिश्र दयालु ने कहा कि हमें गर्व है कि मैं गाजीपुर की धरती पर पैदा हुआ।
पूरे भारत में गाजीपुर की जो पहचान है वह इन सैनिकों की शहादत की वजह से है या तो प्राचीन ऋषि मुनियों की धरती होने के कारण है।
गाजीपुर में गहमर एक ऐसा गांव है जहां घर-घर से सैनिक है ।उन्होंने इस अवसर पर कारगिल शहीद के परिजनों को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध जहां 2 महीने तक चला था वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रक्षा क्षेत्र में भारत में इतनी प्रगति कर ली है कि ऑपरेशन सिंदूर मात्र तीन दिन में ही समाप्त हो गया और भारत को विजयश्री मिली। उन्होंने कहा कि अब उत्तर प्रदेश बदल रहा है तथा लखनऊ से ब्रह्मोस मिसाइल तैयार होकर के पूरी दुनिया में अपना डंका बजा रही है । भारत सरकार ने 26000 करोड रुपए का रक्षा उपकरण का निर्यात किया है । उन्होंने आगे कहा कि कारगिल युद्ध में या किसी भी रूप में सेवा में अपनी शहादत देने वाले सैनिकों के परिजन हों या पूर्व सैनिक उनको कहीं भी किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी। इसका कारण यह है कि भारत के वीर जवान सम-विषम परिस्थितियों का सामना करते हुए देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं।
गाजीपुर उत्तर प्रदेश से जिला संवाददाता राम प्रवेश राय की रिपोर्ट
0 Comments