Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पी.जी. कॉलेज, गाजीपुर में प्रवेश का सुनहरा अवसर

उत्तरप्रदेश, गाजीपुर 

स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर, प्रदेश का एक अग्रणी शैक्षणिक संस्थान है, जो अपनी उत्कृष्ट शैक्षिक गुणवत्ता और समृद्ध परंपरा के लिए जाना जाता है। महाविद्यालय में भाषा, कला/मानविकी, ललित कला, विज्ञान, कृषि विज्ञान, वाणिज्य, शारीरिक शिक्षा एवं शिक्षा जैसे आठ संकायों में स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर शिक्षण कार्य संचालित हो रहा है।

वर्तमान में महाविद्यालय के स्नातक (बीए बीएससी गणित एवं बीएससी विज्ञान) एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए कुछ सीटें रिक्त हैं। इच्छुक छात्र-छात्राएँ, जो इस प्रतिष्ठित संस्थान में प्रवेश लेना चाहते हैं, महाविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट **pgcghazipur.ac.in** पर रजिस्ट्रेशन कराकर, अपने समस्त मूल प्रमाण-पत्रों के साथ महाविद्यालय में उपस्थित होकर प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

उपरोक्त जानकारी देते हुए प्राचार्य प्रोफे० डॉ० राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि जिन छात्र-छात्राओं ने प्रवेश परीक्षा दी है, किन्तु किन्हीं कारणों से काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग नहीं ले पाए हैं, उनके लिए एक विशेष अवसर प्रदान किया जा रहा है। ऐसे छात्र-छात्राएँ दिनांक 27 जुलाई 2025 को प्रातः 09:00 बजे से 01:00 बजे तक महाविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन काउंसलिंग कराकर ससमय महाविद्यालय में उपस्थित होकर अपने समस्त मूल प्रमाण-पत्रों के साथ प्रवेश सुनिश्चित करा सकते हैं।

यह अवसर उन सभी छात्रों के लिए एक सुनहरा मौका है जो गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं। प्रवेश प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण करने के लिए तत्काल संपर्क करें।


गाजीपुर उत्तर प्रदेश से जिला संवाददाता राम प्रवेश राय की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments