गाजीपुर पुलिस ने IS-191 गैंग के पूर्व सरगना मुख्तार अंसारी के बैंक खाते में जमा राशि को फ्रीज कर दिया है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की यूपी सिविल सेक्रेटेरिएट लखनऊ शाखा में स्थित खाते में जमा 25.52 लाख रुपये को फ्रीज किया गया है।पुलिस को जानकारी मिली थी कि मुख्तार के खाते में यह राशि संदिग्ध तरीके से जमा की गई थी। कोतवाली थाने के प्रभारी निरीक्षक ने बैंक से संपर्क कर खाता में मौजूद राशि को फ्रीज करवाया।मुख्तार की पत्नी आफशा अंसारी इस समय फरार है। उनकी गिरफ्तारी के लिए 50 हजार रुपए का इनाम घोषित है।
आफशा के खिलाफ गाजीपुर के कोतवाली और नंदगंज थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं। इनमें गैंगस्टर एक्ट, धोखाधड़ी, जालसाजी, चोरी, जबरन वसूली और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप शामिल हैं।गाजीपुर पुलिस के अनुसार शासन के निर्देश पर अपराधियों और उनकी अवैध कमाई पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। स्थानीय लोगों का मानना है कि इस तरह की कार्रवाई से अपराध पर अंकुश लगेगा।
जिला संवाददाता रामप्रवेश राय की रिपोर्ट
0 Comments