Hot Posts

6/recent/ticker-posts

संयुक्त सफाई कर्मचारी यूनियन ने जिला पंचायत राज अधिकारी को हटाने की करी मांग

उत्तरप्रदेश, कानपुर नगर 
 यूनियन का आरोप है कि अधिकारी भ्रष्टाचार को संरक्षण दे रहे हैं। दरअसल, विकास भवन में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी पर दिव्यांग महिला सफाई कर्मचारी से रिश्वत लेने का आरोप लगा है। यह अधिकारी 16 वर्षों से अवैध रूप से सफाई कर्मचारी का पटल देख रहा था और सफाई कर्मचारियों का शोषण कर रहा था। यूनियन की बैठक में निर्णय लिया गया कि मुख्य विकास अधिकारी से मांग की जाएगी कि जिला पंचायत राज अधिकारी को हटाया जाए और विकास भवन में अवैध रूप से तैनात सफाई कर्मचारियों को राजस्व ग्रामों में भेजा जाए। यूनियन ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वे मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर पंचायत राज विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार और अनियमितताओं से अवगत कराएंगे। बैठक में बी एल गुलाबिया, मों उस्मान अली शाह, सुनील सुमन, सुशील सागर, रविन्द्र कुमार मधुर, सुनीता देवी, नृपत कुमार,अजीत कुमार बाल्मीकि, वीरू, सनी, आदि ने संबोधित किया।

सुरेश राठौर 


Post a Comment

0 Comments