Hot Posts

6/recent/ticker-posts

स्वर्गीय बिमला भाटिया 81 वर्ष के नेत्रों से दो की दुनिया होगी रोशन


उत्तरप्रदेश,कानपुर नगर 

आज दिनांक 16 जुलाई 2025 दिन बुधवार को कृष्णा नगर क्षेत्र के पूर्व पार्षद एवं नेत्रदान प्रेरक मदन लाल भाटिया ने एक प्रेस बयान में जानकारी देते हुए बताया कि कृष्णा नगर के ब्लॉक नंबर 5 /53 निवासी बिमला भाटिया (81 वर्ष) का देर रात हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया। मृतका स्वर्गीय बिमला भाटिया ने अपने जीवन काल में ही कृष्णा नगर क्षेत्र के नेत्रदान अभियान से प्रेरित होकर अपने नेत्रों को दान करने का संकल्प लिया था। स्वर्गीय बिमला भाटिया के नेत्रदान के संकल्प को पूर्ण कराने हेतु , स्वर्गीय बिमला भाटिया के मरणोपरांत ,परिजनों मुकेश भाटिया (पुत्र) ,पति हेमराज भाटिया,बहु ऋतु भटिया एवं संबंधी डॉक्टर निधि भाटिया ,नेत्रदान सहयोगी सुरेश भाटिया ने स्वर्गीय बिमला भाटिया (81 वर्ष) के नेत्रों के दान हेतु पूर्व पार्षद एवं नेत्रदान प्रेरक मदन लाल भाटिया से संपर्क किया ,नेत्रदान प्रेरक मदनलाल भाटिया की सूचना पर कानपुर मेडिकल कॉलेज की वरिष्ठ नेत्र रोग एवं कॉर्निया ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ डॉक्टर शालिनी मोहन जी से स्वर्गीय बिमला भाटिया (81 वर्ष) के कॉर्निया सुरक्षित करने का आग्रह किया। वरिष्ठ नेत्र रोग एवं कॉर्निया ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ डॉक्टर शालिनी मोहन की टीम की डॉक्टर ऐश्वर्या गुप्ता एवं डॉक्टर ने मृतका के आवास पर पहुंचकर स्वर्गीय बिमला भाटिया के दोनों कॉर्निया सुरक्षित कर लिए ,जिसे दो लोगों को प्रत्यारोपित कर रोशनी प्रदान की जा सकेगी । उल्लेखनीय है कि नेत्रदानियों की नगरी कृष्णा नगर से यह 220 वा नेत्रदान है। जिससे अब तक 440 लोगों को नेत्र ज्योति प्राप्त हो चुकी है। कृष्णा नगर क्षेत्र के पूर्व पार्षद एवं नेत्रदान प्रेरक मदन लाल भाटिया ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि नेत्रदान की प्रक्रिया बहुत ही सरल एवं पारदर्शी है। स्वर्गीय बिमला भाटिया के नेत्रदान के समय स्वर्गीय बिमला भाटिया (81 वर्ष) के परिजन पुत्र मुकेश भाटिया,पति हेमराज भाटिया,पुत्रवधू ऋतु भाटिया ,डॉक्टर निधि भाटिया , सुदेश भाटिया गुलशन भाटिया(समाजसेवी), किशन कुमार भाटिया , मनीष भाटिया आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

सुरेश राठौर 


Post a Comment

0 Comments