उत्तरप्रदेश,गाजीपुर
उ0प्र0 सरकार स्वतंत्र देव सिंह का जनपद भ्रमण एंव बाढ एवं सिचाई सम्बन्धित जन चौपाल कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। मा0 मंत्री जी ने जनपद गाजीपुर के ऐतिहासिक गांव शेरपुर के जलालपुर मौजा में बन रहे गंगा कटान को रोकने के लिए बोल्डर पैचिंक के कार्य एवं गंगा के बढ़ाव का स्थलीय निरीक्षण किया।
उत्तर प्रदेश सरकार के मा0 मंत्री सिंचाई एवं जल संसाधन, बाढ नियंत्रण, परती भूमि विकास, लघु सिंचाई, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश स्वतंत्र देव सिंह ने आज शेरपुर के जलालपुर मौजा में बन रहे गंगा कटान को रोकने के लिए बोल्डर पैचिंक कार्य स्थलीय निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये । मा0 मंत्री जी ने नाव पर सवार होकर शेरपुर के निषाद बस्ती तक अवलोकन किया एवं मौके पर उपस्थित अधिशासी अभियंता एवं सम्बन्धित अधिकारियों को ऐतिहासिक गांव को बचाने के लिए सख्त निर्देश दिए। निरीक्षण से पूर्व मा0 मंत्री जी ने ‘‘एक पेड़ मॉ के नाम 2.0 वृक्षारोपण महाअभियान 2025 के अन्तर्गत गंगा तट पर रुद्राक्ष, बरगद एवं आम के पौधे का रोपण भी किया । चौपाल मे मा0 मंत्री जी ने वार्ता में बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार पूरे प्रदेश में गंगा एवं अन्य नदियों में बाढ़ नियंत्रण के लिए बाढ़ नियंत्रण चौकिया बाढ़ शरणालय एवं अन्य विविध उपाय कर रही है जिससे आम जनमानस को गंगा एवं अन्य नदियों में बढ़ रहे जलस्तर से कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। उन्होने अधिकारियों को इस सम्बन्ध सख्त हिदायत दी तथा कहा कि इसमे किसी स्तर की लापरवाही क्षम्य नही होगी। उन्होने अधिकारियेां को निर्देश दिया कि बाढ से प्रभावित होने वाले क्षेत्रो का पहले से ही भ्रमण करते हुए जहां भी जैसी स्थिति बने लोगो को राहत पहुचाने का कार्य किया जाये। मौके पर अपर जिलाधिकारी वि0रा0 दिनेश कुमार, अधिशासी अभियन्ता देवकली पम्प नहर कैनाल राजेन्द्र प्रसाद चौधरी, ग्राम प्रधान एवं आमजन उपस्थित थे।
गाजीपुर उत्तर प्रदेश से जिला संवाददाता राम प्रवेश राय की रिपोर्ट
0 Comments