Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू,बीएलओ घर-घर जाकर करेंगे सर्वेक्षण

 

उत्तरप्रदेश,गाजीपुर 

गाजीपुर त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण के सम्बन्ध में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में निर्देशित किया गया कि सभी बीएलओ को अच्छे से प्रशिक्षण दिया जाए। जितना अच्छा प्रशिक्षण होगा निर्वाचन उतना ही आसानी से संपन्न होगा। सभी अधिकारियों को निर्देश पुस्तिका अनिवार्य रूप से पढ़ने के निर्देश दिए गए। निर्देश दिए गये कि समस्त बीएलओ एवं पर्यवेक्षक का विकास खण्ड स्तर पर दो दिवसीय प्रशिक्षण करा लिया जाय। प्रशिक्षण के दौरान सभी बीएलओ को ई-बीएलओ मोबाइल ऐप को इंस्टॉल करने हेतु निर्देशित किया गया तथा सभी बीएलओ को मोबाइल एप्लीकेशन के संचालन से संबंधित दिशा-निर्देश भी उपलब्ध करा दिए जाएं। आयोग के निर्देशानुसार बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर गणना और सर्वेक्षण का कार्य 14 अगस्त 2025 से 29 अगस्त 2025 तक कर लिया जाए। निर्वाचन गणना कार्ड में संशोधन व विलोपित होने वाले मतदाता का नाम दर्ज करते समय वर्तमान निर्वाचन नामावली का निर्वाचन क्रमांक अवश्य अंकित किया जाएगा। दावे आपत्ति 1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी निर्वाचकों के स्वीकार किए जाएंगे। 

बीएलओ मोबाइल एप से फीड की गई सभी सूचनाओं एसडीएम/एईआरओ के पोर्टल पर प्रदर्शित होगी जो उनके द्वारा अप्रूव करने पर मतदाता सूची में अपडेट हो जाएगी। त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण कराये जाने हेतु निर्गत समय सारणी के अनुसार 18 जुलाई 2025 से 13 अगस्त 2025 तक किसी ग्राम पंचायत के आशिक भाग के किसी अन्य ग्राम पंचायत अथवा नगरीय निकाय में समाहित होने की स्थिति में विलोपन एवं मतदाता सूची के प्रिंट करने की कार्यवाही बीएलओ एवं पर्यवेक्षकों को उनके कार्य क्षेत्र का आवंटन उन्हें तत्सम्बन्धी जानकारी देना, प्रशिक्षण तथा स्टेशनरी आदि के वितरण का कार्य किया जाएगा। 14 अगस्त 2025 से 29 सितंबर 2025 तक बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर गणना और सर्वेक्षण एवं हस्तलिखित पांडुलिपि तैयार करने का कार्य किया जाएगा। 14 अगस्त 2025 से 22 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा, 23 सितंबर 2025 से 29 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों पत्रों की घर-घर जाकर जांच की जाएगी, 30 सितंबर 2025 से 06 अक्टूबर 2025 तक निर्वाचन गणना पत्र के आधार पर परिवर्धन संशोधन एवं विलोपन की तैयार हस्तलिखित पांडुलिपि सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण कार्यालय में जमा की जाएगी, 07 अक्टूबर 2025 से 24 नवंबर 2025 तक ड्राफ्ट नामावलियों की कम्प्यूटरीकृत पांडुलिपि तैयार की जाएगी, 25 नवंबर 2025 से 04 दिसंबर 2025 तक निर्वाचन नामावलियों के कम्प्यूटरीकरण के उपरांत मतदान केंद्र/स्थलों का क्रमांकन, मतदाता क्रमांकन, मतदेय स्थलों के वार्डों की मैपिंग, मतदाता के डाउनलोडिंग, फोटो प्रतियां आदि तैयार करायी जाएगा। 05 दिसंबर 2025 को अनन्तिम मतदाता सूची के आलेख का प्रकाशन होगा, 06 दिसंबर 2025 से 12 दिसंबर 2025 तक आलेख्य के रूप में प्रकाशित अनन्तिम मतदाता सूची का निरीक्षण किया जाएगा, 06 दिसंबर 2025 से 12 दिसंबर 2025 तक दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की जाएगी। 13 दिसंबर 2025 से 19 दिसंबर 2025 तक दावे और आपत्तियों का निस्तारण होगा। 20 दिसंबर 2025 से 23 दिसंबर 2025 तक दावे आपत्तियों के निस्तारण के उपरांत हस्तलिखित पांडुलिपिया तैयार की जाएंगे तथा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण कार्यालय में जमा की जाएगी। 24 दिसंबर 2025 से 08 जनवरी 2026 तक दावे और आपत्तियों के निस्तारण के उपरांत पूरक सूचियों के कंप्यूटरीकरण की तैयारी और उन्हें मूल सूची में यथा स्थल समाहित करने की कार्यवाही होगी, 09 जनवरी 2026 से 14 जनवरी 2026 तक पूरक सूचियों की कंप्यूटरीकरण के उपरांत मतदान केंद्र/स्थलों का क्रमांकन, मतदाता क्रमांकन, मतदेय स्थलों के वार्डों के मैपिंग, मतदाता की डाउनलोडिंग, फोटो प्रति आदि तैयार कराई जाएंगी। 15 जनवरी 2026 को निर्वाचक नामावलियों का जन सामान्य के लिए अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।

  बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 दिनेश कुमार, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त तहसीलदार एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।


गाजीपुर उत्तर प्रदेश से जिला संवाददाता राम प्रवेश राय की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments