उत्तरप्रदेश,कानपुर नगर
दिल्ली से अगवा हुआ छात्र को कानपुर जीआरपी ने ढूंढ निकाला दिल्ली पुलिस की सूचना पर कानपुर सेंट्रल स्टेशन की जीआरपी ने बरामद कर लिया है। दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी कि 14 साल के बालक को अगवा कर उनके परिजनों से फिरौती की रकम मांगी जा रही है। बुधवार रात 12 बजे सूचना मिलते ही तत्काल कानपुर जीआरपी ने टीम गठित कर सर्विलांस की मदद से बालक को ढूंढना शुरू कर दिया। करीब 2 : 10 मिनट पर जीआरपी ने दो घंटे में बालक को प्लेटफार्म 1/10 से बरामद कर लिया। नाबालिग बच्चे के पास खड़ी संदिग्ध महिला भी मिली। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने परिजनों से फिरौती की मांग कर उस नंबर को ट्रेंस कर रही थी। दिल्ली पुलिस ने जीआरपी को बताया कि फिरौती नंबर ट्रेंस कर उसकी लोकेशन इटावा दिखा रही है। तेजी से कानपुर की ओर बढ़ रही है। जीआरपी ने सर्विलांस की मदद से कानपुर स्टेशन पहुंचते ही छानबीन शुरू कर थी। बालक की बरामदी कर थाने लाया गया। जीआरपी प्रभारी ओम नारायण सिंह ने बताया कि बालक ने पूछताछ में कहा कि मैं कक्षा 9 का छात्र हूं मेरे स्कूल के कुछ छात्र मित्र मुझे बहुत परेशान करते हैं। इस कारण मैं घर में बिना बताए निकल गया। मैं कानपुर के हमीरपुर रहने वाली अपनी दादी के पास जा रहा था। नाबालिग बच्चे के पास से फिरौती मांगी गए नंबर फोन भी बरामद हुआ। बच्चे को बरामद के दौरान मिली महिला से भी पूछताछ की गई महिला ने बच्चे को अपना नाती बताया। संदिग्ध महिला और बच्चे को दिल्ली पुलिस को सपुर्द कर दिया। दिल्ली पुलिस ने बताया बच्चे के पिता जो कि इलेक्ट्रॉनिक व्यापार करते हैं। उन्होंने ने दिल्ली पुलिस के करवाल थाना में अपहरण की शिकायत दर्ज कराई है। पिता ने दिल्ली पुलिस को बताया कि बच्चे का अपहरण कर व्हाट्स ऐप कॉल कर उनसे फिरौती मांगी गई है। फिरौती की रकम पहले 50 हजार मांगी गई थी। यूपीआई पर रकम देने पर दुबारा व्हाट्स ऐप कॉल कर फिरौती 1 लाख मांगी गई है। गुरुवार को सुबह दिल्ली पुलिस दोनों को लेकर दिल्ली रवाना हो गई है।
सुरेश राठौर
0 Comments