Hot Posts

6/recent/ticker-posts

RPF और GRP की टीम ने चरस तस्कर को किया गिरफ्तार, 3 किलों 900 ग्राम चरस हुई बरामद

उत्तरप्रदेश,कानपुर नगर

ट्रेनों में मादक पदार्थों की तस्करी आम बात होती जा रही है। आए दिन तस्करी करने वालों की हुड सी हो गई है। बीते दिन जीआरपी और आरपीएफ ने शराब तस्करी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। वही रेलवे पुलिस और राजकीय रेलवे पुलिस ने ऐसे लोगों पर अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत आज जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने नाजायज चरस की तस्करी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। 



बिहार ले जा रहे तस्कर तूफान महतो (22) पुत्र हरदेव महतो सरैया निवाद गोविंदगंज जिला चंपारण बिहार निवासी कानपुर सेंट्रल स्टेशन के आउटर हैरिसगंज के पुल पार झकरकटी पुल के कच्चे रास्ते पास खड़े तस्कर तूफान महतो जोकि ट्रेन में बैठने का इंतजार का रहा था। संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान गिरफ्तार किया है। जीआरपी प्रभारी, ओम नारायण सिंह आरपीएफ पोस्ट प्रभारी सिद्धनाथ पाटीदार की संयुक्त रूप से बताया कि गिरफ्तार किए गए तस्कर के पास से 3 किलों नौ सौ ग्राम चरस बरामद किया गया है। 

जिसकी अनुमानित कीमत 5,00,000 है। एनडीपीएस की धारा और पूछताछ कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

सुरेश राठौर 

Post a Comment

0 Comments