Hot Posts

6/recent/ticker-posts

RPF ने उड़ीसा से अपहरण हुई दो नाबालिक बहनो को बचाया, अपहरण करने वाले की तलाश मे जुटी RPF

उत्तरप्रदेश,कानपुर नगर 

आरपीएफ ने कानपुर सेन्ट्रल मे उड़ीसा से अपहरण दो नाबालिग बहनों को सफलतापूर्वक बचा लिया है। दोनों संबलपुर की रहने वाली है। जिसमे एक 16 वर्षीय प्रियंका पाल और दूसरी 10 वर्षीय ग्लोरी पाल को ट्रेन नंबर 18309 से रेस्क्यू किया गया है ।

कानपुर सेन्ट्रल आर पी एफ को 11 जुलाई 2025 को उड़ीसा पुलिस से सूचना मिली। सूचना मिलने के बाद तत्काल आर पी एफ निरीक्षक सिद्ध नाथ पाटीदार ने अपनी टीम के साथ ट्रेन मे की जांच पड़ताल चालू कर दी । जांच करने के बाद महिला कोच में दोनों बहनें सहमी हुई मिलीं। आरपीएफ की महिला कर्मियों की मदद से उन्हें सुरक्षित आर पी एफ पोस्ट पर लाया गया। जानकारी करने पर पता चला की दोनों लड़कियां अमोश पाल की बेटियां हैं और महताब नगर, थाना-बुरला, जिला-सम्बलपुर की रहने वाली हैं। दोनों बहने इतनी डरी और सहमी थी जिसकी वज़ह से उन्होंने अपहरणकर्ता के बारे में जानकारी नहीं दी। अपहरण का मामला 9 जुलाई से दर्ज है और थाना बुरला में BNS की धारा 137 के तहत क्राइम नंबर 0281/2025 पंजीकृत है। उड़ीसा पुलिस के एसआई सुधांशु शेखर पात्र और महिला कांस्टेबल निरुपमा बेहरा ने दोनों बहनों को अपने साथ ले लिया। अपहरणकर्ता की आखिरी लोकेशन ट्रेस कर उसकी तलाश की जा रही है।

सुरेश राठौर 

Post a Comment

0 Comments