आरपीएफ कानपुर सेंट्रल ने जौनपुर से अपहृत एक नाबालिग बालिका को गाड़ी संख्या 12424 डिब्रूगढ़ राजधानी से रेस्क्यू किया है। लड़की की उम्र 14 वर्ष बताई गई है। डीएससीआर प्रयागराज और कमर्शियल कंट्रोल कानपुर सेंट्रल से गाड़ी संख्या 12424 में एक नाबालिग लड़की को अपहृत कर ले जाने की सूचना मिली।
गाड़ी के कानपुर आगमन पर पेंट्रीकार को I एसएन पाटीदार और एएसआई सुनीता मय मेरी सहेली रिकी देवी ने सर्च किया और लड़की को बी/6 कोच में संदिग्ध अवस्था में पाया। लड़की को आरपीएफ पोस्ट पर लाकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपना नाम मीना पुत्री रामनारायण बताया। लड़की को शाहगंज पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। लड़की के पिता ने शाहगंज, जिला जौनपुर में बीएनएस 2023 की धारा 137(2), 87 के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया है। शाहगंज पुलिस ने लड़की को रेस्क्यू करने के लिए आरपीएफ कानपुर को धन्यवाद दिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
सुरेश राठौर
0 Comments