Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कानपुर नगर निगम ने मास एण्टी-रेबीज वैक्सीनेशन प्रोग्राम का किया शुभारंभ

महापौर प्रमिला पाण्डेय व नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने एण्टी-रेबीज वैक्सीनेशन वैन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

BBC CRIME TV

उत्तरप्रदेश, कानपुर नगर 

नगर निगम कानपुर ने आज मास एण्टी-रेबीज वैक्सीनेशन प्रोग्राम की शुरुआत की। मोतीझील स्थित नगर निगम मुख्यालय से महापौर प्रमिला पाण्डेय व नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने एण्टी-रेबीज वैक्सीनेशन वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह अभियान भारत सरकार के रेबीज मुक्त भारत मिशन का हिस्सा है।


जिसके तहत नगर निगम पशु प्रेमियों, एनजीओ और एनीमल एक्टिविस्ट्स के सहयोग से आवारा श्वानों का उनके मूल स्थानों पर ही टीकाकरण करेगा। महापौर ने नागरिकों से अपील की कि वे अपने पालतू कुत्तों का भी टीकाकरण कराएँ और अभियान में सहयोग दें। नगर आयुक्त ने बताया कि आक्रामक व कटखने कुत्तों के लिए शीघ्र ही डॉग शेल्टर हाउस स्थापित किया जाएगा। यह कार्यक्रम “रेबीज मुक्त कानपुर की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।


सुरेश राठौर 

Post a Comment

0 Comments