स्वच्छता ही सेवा 2025: कानपुर नगर निगम की महत्वाकांक्षी योजना
BBC CRIME TVउत्तरप्रदेश, कानपुर नगर
कानपुर नगर निगम ने स्वच्छता अभियान के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने "स्वच्छता ही सेवा 2025" अभियान के तहत आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
नगर आयुक्त ने स्वच्छता ही सेवा और स्वच्छ भारत मिशन को शासन की महत्वाकांक्षी योजनाएँ बताया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पिछले वर्ष के CTU ट्रांसपोर्टेशन यूनिट्स की समीक्षा करें और इस वर्ष के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए ठोस कार्ययोजना बनाएं।
इसके अलावा, नगर आयुक्त ने खाली प्लाटों पर कूड़ा फेंकने वालों पर सर्वे और चालान व जुर्माना वसूली की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 17 से 27 सितंबर 2025 तक 10-10 वॉर्ड्स में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।
इस अभियान के तहत CTU द्वारा स्कूलों में ब्यूटीफिकेशन और अवेयरनेस ड्राइव्स के माध्यम से बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा। नगर निगम का उद्देश्य है कि नगर क्षेत्र को स्वच्छ, स्वस्थ और सुंदर बनाए रखने के लिए सतत प्रयास किए जाते रहेंगे।
नगर निगम यह आश्वस्त करता है कि "स्वच्छता ही सेवा 2025" अभियान के तहत शासन के निर्देशों का पूर्ण अनुपालन करते हुए नगर क्षेत्र को स्वच्छ बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। इस प्रकार, नगर निगम स्वच्छता के क्षेत्र में एक नई ऊंचाई प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है।
सुरेश राठौर
0 Comments