कानपुर नगर निगम की स्वच्छता मुहिम: "स्वच्छता ही सेवा 2025" अभियान का शुभारंभ
BBC CRIME TVउत्तरप्रदेश, कानपुर नगर
कानपुर नगर निगम ने आज "स्वच्छता ही सेवा 2025" अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर शहर के प्रमुख धार्मिक स्थलों जैसे कि बारह देवी मंदिर, काली मठिया मंदिर, तपेश्वरी देवी मंदिर और आशा देवी मंदिर में विशेष सफाई अभियान चलाया गया।
महापौर प्रमिला पांडेय और नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने बारह देवी मंदिर में सफाई अभियान का संयुक्त रूप से शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने डिजिटल मशीन के माध्यम से सफाई कर्मियों की उपस्थिति का सत्यापन किया और मंदिर प्रांगण से "स्वच्छता रथ" को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इसके अलावा, नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने रामलीला मैदान का निरीक्षण किया और दशहरा मेला की तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने मैदान के समतलीकरण, मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था, अस्थाई दुकानों को हटाने और मार्ग प्रकाश व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।
0 Comments