पुलिस लाइन में प्रशिक्षण का जायजा
BBC CRIME TVउत्तरप्रदेश, गाजीपुर
गाजीपुर के रिजर्व पुलिस लाइन में अपर पुलिस महानिदेशक, वाराणसी जोन और पुलिस उपमहानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र ने नवचयनित रिक्रूट आरक्षियों की ट्रेनिंग और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी गाजीपुर और पुलिस अधीक्षक गाजीपुर भी उपस्थित थे।
निरीक्षण के दौरान, अपर पुलिस महानिदेशक ने नवचयनित आरक्षियों की सायंकालीन आउटडोर प्रशिक्षण का अवलोकन किया, जिसमें शारीरिक प्रशिक्षण, पीटी और परेड अभ्यास की प्रगति की समीक्षा की गई। प्रशिक्षणरत आरक्षियों को शारीरिक चुस्ती, टर्न आउट और सैल्यूट करने के तरीके आदि के संबंध में जानकारी और दिशा-निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर, अपर पुलिस महानिदेशक और पुलिस उपमहानिरीक्षक ने प्रशिक्षण को और बेहतर बनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने मूलभूत व्यवस्थाओं में सुधार के लिए भी निर्देश दिए, जिससे नवचयनित आरक्षियों को बेहतर प्रशिक्षण प्रदान किया जा सके।
निरीक्षण के दौरान प्रतिसार निरीक्षक सहित संबंधित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। इस निरीक्षण का उद्देश्य नवचयनित आरक्षियों को बेहतर प्रशिक्षण प्रदान करना और उनकी क्षमताओं में सुधार करना है।
जिला संवाददाता रामप्रवेश राय की रिपोर्ट

0 Comments