Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मेट्रो की सीवर लाइन गहराई पर न डालने से बढ़ रही समस्या, नाले बन्द होने पर जताई नाराज़गी

 जलभराव से परेशान जनता, महापौर ने किया निरीक्षण

BBC CRIME TV

उत्तरप्रदेश, कानपुर नगर 

मंगलवार को महापौर प्रमिला पाण्डेय ने सर्वोदय नगर आरटीओ ऑफिस मॉडल रोड, देवकी चौराहा, चावला मार्केट, नन्दलाल चौराहा, गोविन्द नगर एवं परमपुरवा क्षेत्रों का निरीक्षण कर हालात का जायजा लिया।लगातार हो रही बारिश से शहर के कई इलाकों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है। इस दौरान नगर आयुक्त, मुख्य अभियन्ता (सिविल) और महाप्रबन्धक जलकल उनके साथ मौजूद रहे। महापौर ने चावला मार्केट में मेट्रो अधिकारियों को मौके पर बुलाकर नाराज़गी जताई। 


उन्होंने कहा कि बारा देवी क्षेत्र में जलकल की सीवर लाइन 32 फुट की गहराई पर थी, जिसे मेट्रो ने मात्र 16 फुट पर डाल दिया है। इसी कारण पानी का बहाव रुक रहा है और बार-बार जलभराव हो रहा है। महापौर ने निर्देश दिया कि तत्काल इसे निर्धारित गहराई तक ठीक कराया जाए। मेट्रो के कार्य पर रोक लगाई। देवकी चौराहा निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मेट्रो कार्य के चलते डॉट नाला बन्द कर दिया गया है। इस वजह से सर्वोदय नगर आरटीओ ऑफिस मॉडल रोड, और पाण्डु नगर क्षेत्रों में जलभराव हो रहा है। महापौर ने मेट्रो अधिकारियों को प्राथमिकता पर नाला खोलने और जनता को राहत दिलाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारी पार्षद नवीन पंडित नगर आयुक्त सुधीर कुमार मुख्य अभियन्ता (सिविल) सैय्यद फरीद अख्तर जैदी महाप्रबन्धक जलकल आनन्द कुमार त्रिपाठी अधिशाषी अभियन्ता (जोन-5) रामेन्द्र पाण्डेय मेट्रो अधिकारी।


सुरेश राठौर 

Post a Comment

0 Comments