उत्तरप्रदेश, कानपुर नगर
आरपीएफ पुलिस ने ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए एक 14 वर्षीय बालिका को चाइल्ड लाइन को सुपुर्द किया है। बालिका बनारस से घर से निकलकर कानपुर सेंट्रल आई थी, जहां आरपीएफ पुलिस ने उसे सुरक्षित तरीके से चाइल्ड लाइन को सौंप दिया।
बालिका ने आरपीएफ पुलिस को बताया कि वह पढ़ाई न करने की वजह से घर से निकल आई है। यह उसकी चौथी बार घर से भागने की घटना है। बालिका के पिता ने आरपीएफ पुलिस को बताया कि वह इस बार उसे लेने नहीं आ रहा है, क्योंकि वह उससे परेशान हो गया है।
आरपीएफ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बालिका को चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया है, जहां उसका आगे की कार्रवाई की जाएगी। आरपीएफ पुलिस की इस पहल से बालिका को सही सलामती वापस अपने घर या फिर सुरक्षित भविष्य की राह पर लाने में मदद मिलेगी।
बालिका को चाइल्ड लाइन सुपरवाइजर प्रतीक धवन को सुपुर्द किया गया है, जो आगे की कार्रवाई करेंगे।
सुरेश राठौर
0 Comments