कानपुर सेन्ट्रल रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस ने एक लोको पायलट का गुम हुआ बैग बरामद किया है, जिसमें कीमती सामान था। इस सामान की कीमत लगभग एक लाख रुपये है।लोको पायलट आनंद कुमार ने थाना जीआरपी कानपुर सेन्ट्रल पर उपस्थित होकर सूचना दी थी कि उनका बैग सर्कुलेटिंग एरिया से गुम हो गया है। इस बैग में रेलवे से संबंधित कई कीमती सामान थे, जिनमें फाग सिग्नल डिवाइस, वाकी टाकी, दो बैटरी, फाग सिग्नल (पटाखा सेट) आदि शामिल थे।
प्रभारी निरीक्षक ओम नारायण सिंह और आरपीएफ प्रभारी सिद्धनाथ पाटीदार के नेतृत्व में जीआरपी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले और सभी प्लेटफार्मों व सर्कुलेटिंग एरिया में खोजबीन की। इस दौरान जीआरपी पुलिस ने लोको पायलट का बैग बरामद कर लिया और उसे सकुशल लोको पायलट को सौंप दिया।
लोको पायलट आनंद कुमार ने जीआरपी पुलिस की इस सराहनीय कार्य के लिए भूरी भूरी प्रशंसा की और उनका आभार व्यक्त किया।
सुरेश राठौर

0 Comments