आरपीएफ कानपुर सेन्ट्रल की बड़ी कामयाबी: मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति और मूक बधिर बालक को सकुशल परिजनों को सौंपा
BBC CRIME TV
उत्तरप्रदेश,कानपुर नगर
कानपुर सेन्ट्रल पर आरपीएफ स्टाफ ने दो अलग-अलग मामलों में एक मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति और एक मूक बधिर बालक को रेस्क्यू कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया है।
आरपीएफ स्टाफ ने एक मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति को प्लेटफार्म पर घूमते हुए पाया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम मदन यादव बताया। बाद में उसके परिजनों से संपर्क किया गया और उन्हें कानपुर सेन्ट्रल बुलाकर मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति को उनके सुपुर्द किया गया।
इसी दिन एक अन्य मामले में आरपीएफ स्टाफ ने एक मूक बधिर बालक को प्लेटफार्म पर बैठे हुए पाया। बालक की मां ने गाड़ी को चेन पुलिंग कर रोका था और आरपीएफ स्टाफ को सूचना दी थी। बाद में आरपीएफ स्टाफ ने बालक को उसकी मां से मिलवाया और उन्हें सुपुर्द किया गया।
दोनों मामलों में आरपीएफ स्टाफ की तत्परता और संवेदनशीलता की सराहना की जा रही है। परिजनों ने आरपीएफ को धन्यवाद दिया है और उनके कार्य की प्रशंसा की है।
सुरेश राठौर
0 Comments