उत्तरप्रदेश, कानपुर नगर
कानपुर नगर निगम के नगर आयुक्त अर्पित उपाध्याय ने शहर के विभिन्न स्थलों का औचक निरीक्षण किया और स्वच्छता व्यवस्था एवं विभागीय बैठकों की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सरसैया घाट और सामुदायिक शौचालय मोतीझील का निरीक्षण किया और स्वच्छता व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश दिए।
नगर आयुक्त ने निर्देश दिया कि शहर के सभी घाट, सामुदायिक शौचालय और सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखी जाए। उन्होंने कहा कि नागरिक सुविधाओं से संबंधित शिकायतों के त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु क्षेत्रीय अधिकारियों को अधिक सक्रिय रहने के निर्देश दिए गए हैं।
नगर आयुक्त ने स्वास्थ्य विभाग और अभियंत्रण विभाग की समीक्षा बैठकें आयोजित कीं और स्वच्छता व्यवस्था, कूड़ा उठान प्रक्रिया, और विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी कार्य निर्धारित समयसीमा, तकनीकी मानकों और गुणवत्तापूर्ण सामग्री के उपयोग के साथ पूर्ण किए जाएं।
सुरेश राठौर
0 Comments