कानपुर सेंट्रल जीआरपी ने एक दिव्यांग यात्री का खोया हुआ बैग बरामद कर उनकी समस्या का समाधान किया। दिव्यांग यात्री राजेंद्र प्रसाद कामाख्या एक्सप्रेस से अहमदाबाद से वाराणसी जा रहे थे, जब ट्रेन इटावा स्टेशन के पास पहुंची तो वह पानी पीने के लिए नीचे उतर आए और भीड़ के कारण ट्रेन में नहीं चढ़ पाए। उनका बैग ट्रेन में ही रह गया, जिसमें जरूरी सामान, कपड़े, दिव्यांगता प्रमाण पत्र और पैसे थे।
जीआरपी कानपुर सेंट्रल के प्रभारी निरीक्षक ओम नारायण सिंह ने दिव्यांग यात्री की समस्या सुनकर उनकी सहायता के लिए त्वरित कार्रवाई की। उनकी टीम ने इटावा से बैग मंगवाकर दिव्यांग यात्री को सकुशल सुपुर्द किया और आर्थिक सहयोग व रेल टिकट की व्यवस्था कर उन्हें बलिया जाने वाली ट्रेन में बिठाया।
दिव्यांग यात्री राजेंद्र प्रसाद ने जीआरपी पुलिस का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जीआरपी के कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे, जिन्होंने दिव्यांग यात्री की सहायता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
सुरेश राठौर
0 Comments