BBC CRIME TV
उत्तरप्रदेश,कानपुर नगर
फिरोजाबाद से बनारस इलाज कराने जा रही एक बीमार महिला की ट्रेन में मौत हो गई। महिला की पहचान गीता देवी (24) के रूप में हुई है, जो अपने पिता शिव शंकर के साथ बनारस इलाज कराने जा रही थी।
पिता शिव शंकर ने बताया कि उनकी बेटी पिछले दो साल से मलेरिया से पीड़ित थी और कई अस्पतालों में इलाज कराने के बाद भी ठीक नहीं हुई थी। इसलिए वह अपनी बेटी को लेकर बनारस इलाज कराने जा रहे थे।
रात तीन बजे के आसपास महिला की तबीयत अचानक बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। पिता ने इसकी सूचना अपने दामाद संजू कश्यप को दी, जिन्होंने कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर एम्बुलेंस भिजवाई।
सूचना मिलने पर जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
सुरेश राठौर


0 Comments