बम निरोधक दस्ते व डॉग स्क्वॉड ने की तलाशी
BBC CRIME TV
उत्तरप्रदेश,कानपुर नगर
दिल्ली में हुए धमाके के बाद पूरे उत्तर भारत में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। इसी क्रम में मंगलवार को कानपुर में भी लगातार दूसरे दिन हाई अलर्ट जारी रहा। सेंट्रल रेलवे स्टेशन और मेट्रो स्टेशन परिसर में पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाकर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की।
यह अभियान एसीपी कलेक्टरगंज के नेतृत्व में संचालित किया गया, जिसमें हरबंस मोहाल, कलेक्टरगंज, रेलबाजार और बादशाही नाका थानों की पुलिस के साथ-साथ आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीमें शामिल रहीं। अभियान के दौरान पुलिस बल ने स्टेशन परिसर, प्लेटफार्म, टिकट काउंटर, वेटिंग हॉल और पार्किंग क्षेत्र में यात्रियों व संदिग्ध व्यक्तियों की गहन जांच की। बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड ने भी स्टेशन के विभिन्न हिस्सों में सर्च ऑपरेशन चलाया। चेकिंग के दौरान यात्रियों के बैग, पार्सल और अन्य वस्तुओं की बारीकी से जांच की गई।
सुरक्षा कर्मियों ने स्टेशन पर मौजूद लोगों को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को देने की सलाह दी।एसीपी कलेक्टरगंज ने बताया कि दिल्ली में हुए धमाके के बाद शहर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट पर है। रेलवे स्टेशन, बस अड्डों, मॉल और अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।
उन्होंने कहा कि सुरक्षा को लेकर किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सघन चेकिंग अभियान से यात्रियों में सुरक्षा को लेकर विश्वास का माहौल देखा गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि संभावित खतरों को रोकने के लिए यह अभियान आगामी दिनों में भी जारी रहेगा।
सुरेश राठौर


0 Comments