कानपुर में ऑल इंडिया ऑल ब्रीड्स चैम्पियनशिप डॉग शो का आयोजन
BBC CRIME TV
उत्तरप्रदेश, कानपुर नगर
कानपुर नगर निगम और कानपुर कैनल वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा एक भव्य ऑल इंडिया ऑल ब्रीड्स चैम्पियनशिप डॉग शो का आयोजन 15 नवंबर 2025 को मोतीझील, कानपुर में किया जा रहा है यह आयोजन प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक चलेगा।
इस डॉग शो में देश के विभिन्न हिस्सों से आए हुए सुंदर, अत्यंत बुद्धिमान और दुर्लभ नस्लों के श्वान भाग लेंगे जो मनोरंजन के साथ-साथ नागरिकों में विभिन्न डॉग ब्रीड्स के प्रति जागरूकता भी बढ़ाएंगे।
कार्यक्रम में विजेता श्वानों को सुंदर ट्रॉफियाँ और पदक प्रदान किए जाएंगे और केनल क्लब ऑफ इंडिया द्वारा प्रमाणपत्र भी प्रदान किए जाएंगे। इस अवसर पर कानपुर की महापौर प्रमिला पांडे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी।
नगर निगम द्वारा सभी श्वानों के लिए निःशुल्क एंटीरेबीज टीकाकरण और स्वास्थ्य परीक्षण की व्यवस्था की गई है इसके अलावा पालतू श्वानों का स्थल पर ही पंजीकरण भी किया जाएगा। श्वान मालिकों को अपने आधार कार्ड के साथ अपने पालतू श्वान को लाना होगा और पंजीकरण के बाद उन्हें निःशुल्क गिफ्ट पैक प्रदान किए जाएंगे।
नगर निगम बेघर और असहाय आवारा श्वानों के लिए निःशुल्क डॉग मैट्रेस भी वितरित करेगा यह आयोजन शहर में पशु कल्याण और मानवीय संवेदना के प्रति नागरिकों को प्रेरित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।
सुरेश राठौर

0 Comments