Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जीआरपी की बड़ी कार्यवाही , एक शातिर मोबाइल चोर गिरफ्तार

चोरी की वारदातों पर काबू, जीआरपी ने किया गिरफ्तार

BBC CRIME TV
उत्तरप्रदेश, कानपुर नगर 

कानपुर। सेंट्रल स्टेशन और उसके आसपास बढ़ रही चोरी-छिनैती की घटनाओं पर नियंत्रण के लिए जीआरपी ने अभियान तेज कर दिया है। प्रभारी निरीक्षक जीआरपी कानपुर सेंट्रल ओमनारायण सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को तड़के की गई तलाशी अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली, जब एक शातिर मोबाइल चोर को चोरी के मोबाइल समेत गिरफ्तार किया गया।जीआरपी टीम तड़के 4:10 बजे फेथफुलगंज कूड़ाघर के पास रेलवे ट्रैक किनारे चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान संदिग्ध गतिविधि दिखाई देने पर पुलिस ने घेराबंदी कर सौम्य कुमार रावत उर्फ छोटू उर्फ मेण्डी (19 वर्ष) निवासी सर्वोदय नगर, शुक्लागंज, उन्नाव को दबोच लिया।

पुलिस ने उसके पास से करीब 50 हजार रुपये कीमत का एंड्रॉयड मोबाइल बरामद किया है, जो हाल ही में स्टेशन क्षेत्र में हुई चोरी से संबंधित है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी अन्य जनपदों से भी जुटाई जा रही है।


सुरेश राठौर 

Post a Comment

0 Comments