Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान व मेले की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पुलिस अधीक्षक ने किया स्थलीय निरीक्षण

BBC CRIME TV
उत्तरप्रदेश, गाजीपुर 

गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक  ने अपर पुलिस अधीक्षक नगर के साथ चोचकपुर (मौनी बाबा) गंगा घाट व मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। 5 नवंबर को होने वाले इस अवसर पर दूर-दराज के श्रद्धालु गंगा घाट पर स्नान के लिए आते हैं और मठ मंदिर परिसर मैदान में मेले का आयोजन होगा।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने संबंधित अधिकारियों को घाटों की साफ-सफाई, शौचालय की व्यवस्था और किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए एसडीआरएफ टीम के साथ-साथ गोताखोरों की टीम को तैयार रखने के निर्देश दिए।


पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। इसके लिए एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है और लगातार निगरानी हेतु सीसीटीवी कैमरों लगवाए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था के तहत मेले में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।


जिला संवाददाता राम प्रवेश राय की रिपोर्ट 

Post a Comment

0 Comments