गाजीपुर के मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक विकास भवन सभागार में संपन्न हुई। इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को अनाधिकृत स्थलों पर फैले कूड़ा-कचरा को जल्द से जल्द उचित स्थान पर निस्तारित कराने और गंगा ग्राम आर्द्रभूमि समिति का गठन कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा, सभी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं नगर पंचायत को सिंगल यूज प्लास्टिक जब्तिकरण कार्य को युद्ध स्तर पर चलाने के निर्देश दिए गए। बैठक में प्रभागीय निदेशक अजीत प्रताप सिंह, नामित सदस्य जिला पर्यावरण समिति शैलेष राम और जनपद स्तरीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।
मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशों का उद्देश्य जिले में पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता को बढ़ावा देना है। इस बैठक के बाद जिले में सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान और तेज होने की संभावना है।
जिला संवाददाता राम प्रवेश राय की रिपोर्ट


0 Comments