उत्तरप्रदेश, गाजीपुर
गाजीपुर राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के तत्वावधान एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजीपुर के आदेशानुसार बाल दिवस पर सेमिनार/कैम्प का आयोजन पंडित भोलानाथ मिश्र बालगृह (बालक) गाजीपुर एवं राजकीय सम्प्रेक्षण गृह व राजकीय प्लेस ऑफ सेफ्टी गाजीपुर में आवासित बालकों में किया गया।
शिविर में विजय कुमार-चतुर्थ, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजीपुर, हार्दिक सिंह, प्रधान मजिस्ट्रेट, किशोर न्यायालय गाजीपुर तथा बालगृह के कर्मचारीगण व पी0एल0वी0/अधिकार मित्र उपस्थित हुए।
इस अवसर पर राजकीय सम्प्रेक्षण गृह व राजकीय प्लेस ऑफ सेफ्टी गाजीपुर में आवासित बालकों में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया तथा प्रतिभाग करने वाले बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
विजय कुमार-चतुर्थ, द्वारा बताया गया कि बाल दिवस भारत में प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिवस पर 14 नवम्बर को मनाया जाता है। सचिव महोदय ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया, उन्हे जीवन में अच्छी राह पर चलने के लिए प्रेरित किया तथा समय की उपयोगिता बताई।
जिला संवाददाता राम प्रवेश राय की रिपोर्ट


0 Comments