गाजीपुर नगसर हॉल्ट थाना क्षेत्र ग्राम सभा असाव जयसवाल बालिका विद्यालय प्रांगण में चल रहे श्री राम कथा प्रवचन के समापन दिनांक 14,11,2025 को सम्पन्न हो गया। कथा देवी आराधना रामायणी के द्वारा किया गया जो नौ दिन तक चला कथा में दूर दराज से आए भक्तों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। विद्यालय के बच्चियों द्वारा झांकी निकाली गई।
ग्राम प्रधान श्री प्रकाश तिवारी, पूर्व सेना अधिकारी अखिलेश राय ने देवी आराधना रामायणी द्वारा कहे गए कथा का गुड़गांन करते हुए। स्कूल के प्रबंधक त्रिलोकी नाथ जयसवाल को बधाई देते हुए कहा कि त्रिलोकी जयसवाल द्वारा कराए गए राम कथा प्रवचन सराहनीय रहा है। जिनके कर कमलों द्वारा हर वर्ष सामाजिक धार्मिक कार्य किया जाता है।
आए भक्तों का आभार व्यक्त पूर्व सैनिक रामनिवास राय ने किया। सहयोग में रहे विशेष रूप से पूर्व सेनाधिकारी अखिलेश राय, संस्थापक त्रिलोकी नाथ जयसवाल, ग्राम प्रधान श्री प्रकाश तिवारी, कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक, रासबिहारी राय, सिद्धनाथ तिवारी, अमित गुप्ता, पवन कुमार गौड़, हर्ष तिवारी, सिमरन तिवारी, पलक तिवारी, अंजली कुमारी, गोल्डी शर्मा, आदि लोग मौजूद रहे।
जिला संवाददाता राम प्रवेश राय की रिपोर्ट

0 Comments