सेंट्रल स्टेशन पर महिला पीएचडी स्कॉलर यात्री के साथ मारपीट, जांच में जुटी जीआरपी
BBC CRIME TVउत्तरप्रदेश, कानपुर नगर
कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर एक महिला पीएचडी स्कॉलर यात्री के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़िता प्रियंका शर्मा लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में पीएचडी स्कॉलर हैं और आगरा इंटरसिटी ट्रेन से लखनऊ से कानपुर आ रही थीं। उनका आरोप है कि ट्रेन में सीट को लेकर विवाद हुआ और उतरते समय दूसरी महिला यात्री और उसके परिवार ने उनसे मारपीट की। पीड़िता ने जीआरपी थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दूसरे पक्ष से शिकायत मिलने पर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करने की बात कही है। पीड़िता के पति डॉ. भावेश शर्मा कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। घटना की जानकारी मिलते ही कई डॉक्टर भी कानपुर सेंट्रल स्थित जीआरपी थाने पहुंच गए।
इस घटना से कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं। पीड़िता का आरोप है कि आरोपियों ने उनके बाल पकड़कर सिर सीट पर लड़ा दिया और मारने-पीटने लगे। पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि वह ट्रेन संख्या 12179 (AF इंटरसिटी) के कोच D2, सीट नंबर 13 (विंडो सीट) पर यात्रा कर रही थीं। लखनऊ से चलने के बाद उनके सामने वाली खाली सीट पर एक पुरुष और महिला आकर बैठ गए थे।
जिससे उन्हें बैठने में असुविधा हो रही थी। जब उन्होंने महिला से विनम्रता से कहा कि अपने साथी को ठीक से बैठने को कहें, तो महिला उन पर चिल्लाने लगी।जीआरपी ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पीड़िता की शिकायत दर्ज कर ली है। पीड़िता के पति ने भी इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है।
सुरेश राठौर




0 Comments