Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जम्मू कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा ने किया गाजीपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2025 का उद्घाटन

गाजीपुर में धूमधाम से मनाया गया लिटरेचर फेस्टिवल 2025

BBC CRIME TV

उत्तरप्रदेश, गाजीपुर 

गाजीपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2025 का उद्घाटन जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने किया। इस अवसर पर उन्होंने साहित्यकार संजीव कुमार गुप्ता की पुस्तक ‘भोजपुरी कहावतें की दुनिया’ का लोकार्पण भी किया। गाजीपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2025 का आयोजन 7 से 9 नवंबर तक हो रहा है,।

जिसमें देश-विदेश से 200 से अधिक जानी-मानी हस्तियां शामिल हो रही हैं। फेस्टिवल का मुख्य उद्देश्य साहित्य, संस्कृति और संवाद की विरासत को बढ़ावा देना है। फेस्टिवल में पैनल डिस्कशन, वर्कशॉप, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और गिर्मिटिया विरासत पर विशेष सत्र होंगे। इस फेस्टिवल का आयोजन भारत एक्सप्रेस और भारत डायलॉग्स के संयुक्त प्रयास से हो रहा है।

उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि साहित्य समाज की आत्मा है और यह फेस्टिवल गाजीपुर की सांस्कृतिक विरासत को नई पहचान दिलाने में मदद करेगा। फेस्टिवल के दौरान कई प्रमुख साहित्यकार, कवि, इतिहासकार और कलाकार शामिल होंगे, जिनमें वरिष्ठ साहित्यकार कुमार शैलेन्द्र, कवि हरिनारायण ‘हरीश’, अमरनाथ तिवारी और डॉ. श्रीकांत पाण्डेय शामिल हैं।

जिला संवाददाता राम प्रवेश राय की रिपोर्ट


Post a Comment

0 Comments