Hot Posts

6/recent/ticker-posts

महापौर ने किया ब्रह्मनगर चौराहे का निरीक्षण, डॉट नाले की मरम्मत के दिए निर्देश

BBC CRIME TV
उत्तरप्रदेश, कानपुर नगर 

महापौर ने आज ब्रह्मनगर चौराहे का निरीक्षण किया, जहां डॉट नाला धंसने से 30 फीट गहरा गड्ढा हो गया था। महापौर ने अधिशासी अभियन्ता, जोन-4 नानक चन्द्र को मौके पर बुलाया और गड्ढा भरने के निर्देश दिए।


अधिशासी अभियन्ता ने बताया कि गड्ढा केस्को की अंडरग्राउन्ड केबिल के कारण हुआ था, जिसे केस्को द्वारा ठीक कर दिया गया है। अब डॉट नाले को मरम्मत कराकर 3 दिन के अंदर गड्ढा भर दिया जाएगा। मुख्य अभियन्ता सैय्यद फरीद अख्तर जैदी ने अधिशासी अभियन्ता, जलकल, जोन-4 ईश्वर सिंह और अवर अभियन्ता राकेश कुमार को डॉट नाले को सुपर शाकर मशीन से साफ करने के निर्देश दिए, ताकि डॉट नाले के अंदर प्रवाह में कोई समस्या न हो।


सुरेश राठौर

Post a Comment

0 Comments