Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ककवन में नदीहा बुजुर्ग चौकी के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन

BBC CRIME TV
उत्तरप्रदेश, कानपुर नगर 

पुलिस उपायुक्त पश्चिम दिनेश त्रिपाठी ने आज थाना ककवन के अंतर्गत नदीहा बुजुर्ग चौकी के नवनिर्मित भवन का भव्य उद्घाटन किया। इस अवसर पर डीसीपी वेस्ट ने कहा कि नए भवन के निर्माण से क्षेत्र में पुलिसिंग को और अधिक प्रभावी बनाने में सहायता मिलेगी, जिससे अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था को बनाए रखने में मदद मिलेगी।


इस अवसर पर डीसीपी वेस्ट ने क्षेत्र में सेवाएं प्रदान करने वाले चौकीदारों को सम्मानस्वरूप शॉल भेंट की और उनके कार्यों की सराहना की। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान चौकी परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया, जिससे पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा दिया जा सके।डीसीपी वेस्ट ने सभी को पर्यावरण संरक्षण के साथ चौकी परिसर को स्वच्छ व सुव्यवस्थित बनाए रखने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस और जनता के बीच बेहतर समन्वय बनाने के लिए यह आवश्यक है कि हम सभी मिलकर काम करें और समाज की सेवा में अपना योगदान दें।

कार्यक्रम में क्षेत्र के सम्मानित नागरिकों, पुलिस अधिकारियों एवं चौकी स्टाफ की उपस्थिति रही, जिन्होंने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए और नवनिर्मित भवन के लिए शुभकामनाएं दीं।


सुरेश राठौर 

Post a Comment

0 Comments