गाजीपुर के खानपुर थाना क्षेत्र में पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक शातिर चोर व लूटेरे को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा .315 बोर, 01 अदद खोखा कारतूस और 01 अदद जिंदा कारतूस बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार, अपराध के रोकथाम के दृष्टिगत चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना खानपुर व प्रभारी स्वाट मय टीम फरिदहां हाल्ट के पास संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रहे थे, तभी एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति खानपुर की तरफ से आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन वे भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा किया और अनौनी मार्ग पर उन्हें घेर लिया।
इस दौरान एक बदमाश ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया, जिसके जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षार्थ फायरिंग की, जिससे बदमाश के बाएं पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश को तत्काल सीएचसी सैदपुर गाजीपुर उपचार हेतु भेजा गया। एक अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मोटरसाइकिल के साथ मौके से भागने में सफल रहा। पुलिस ने इस मामले में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
जिला संवाददाता राम प्रवेश राय की रिपोर्ट

0 Comments