Hot Posts

6/recent/ticker-posts

गाजीपुर में श्री राम कथा का आयोजन, हजारों श्रद्धालुओं ने लिया भाग

BBC CRIME TV
उत्तरप्रदेश, गाजीपुर 

गाजीपुर के जमानियां तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा असाव जयसवाल बालिका विधायक प्रांगण में चल रहे राम कथा आयोजन के आठवें दिन में देवी आराधना रामायणी द्वारा संगीतमय राम कथा सुनाई गई, जिसने हजारों श्रद्धालुओं को कथा के माध्यम से मन मुग्ध कर दिया।

कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक ने बताया कि देवी आराधना रामायणी द्वारा सुनाया गया कथा सराहनीय रही है, जिसके स्वर से लोगों में भक्ति के प्रति जागरूकता देखने को मिली है।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान श्री प्रकाश तिवारी ने आए समस्त श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में पूर्व सेनाधिकारी अखिलेश राय, प्रबंधक त्रिलोकी जयसवाल, पूर्व सैनिक रामनिवास राय, आनन्द बिहारी राय, हर्ष तिवारी, अध्यापक बब्लू तिवारी, कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक, सिमरन तिवारी, पलक तिवारी, गोल्डी शर्मा, अंजली कुमारी गौड़ आदि लोग मौजूद रहे।



राम कथा में पलक तिवारी, अंजली कुमारी, सिमरन तिवारी, गोल्डी शर्मा, स्नेहा राय ने राम कथा झांकी में भाग लिया।

जिला संवाददाता राम प्रवेश राय की रिपोर्ट 

Post a Comment

0 Comments