Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए मुफ्त शीतल पेयजल सुविधा

BBC CRIME TV
उत्तरप्रदेश, कानपुर नगर 

प्रेसिडेंट फ्रेंड्स माहेश्वरी संस्था द्वारा कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 2/3 पर यात्रियों को मुफ्त में शीतल पेयजल की सुविधा प्रदान की गई है। इस सुविधा में RO पानी भी उपलब्ध है, जो प्लेटफॉर्म पर स्थित 20 टैब के वाटर बूथ से जुड़ा हुआ है।

इससे पहले भी संस्था द्वारा प्लेटफॉर्म 6/7 पर चिलर प्लांट लगाकर यात्रियों को शीतल जल की सुविधा प्रदान की गई थी। इस व्यवस्था का लाभ यह है कि बिना किसी अवरोध के 500 लीटर शीतल जल और अब शीतल जल के साथ साथ RO का जल भी बिना किसी शुल्क के यात्रियों को उपलब्ध कराया जा रहा है।


इस सुविधा से यात्रियों को बड़ी राहत मिली है, जो गर्मी के मौसम में शीतल पेयजल की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। संस्था की इस पहल की सराहना की जा रही है।


सुरेश राठौर 

Post a Comment

0 Comments