Hot Posts

6/recent/ticker-posts

*पूर्व मेयर श्रीप्रकाश जायसवाल को श्रद्धांजलि: महापौर ने की भावभीनी विदाई*

BBC CRIME TV
उत्तरप्रदेश, कानपुर नगर 
 नगर निगम मुख्यालय, मोतीझील में आज पूर्व मेयर श्रीप्रकाश जायसवाल के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर महापौर प्रमिला पाण्डेय, पार्षद, अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

महापौर प्रमिला पाण्डेय ने कहा, "श्रीप्रकाश जायसवाल राजनीतिक रूप से भले ही अलग थे, लेकिन उन्होंने मुझे अपनी बहन माना। उनकी कमी हमेशा महसूस होगी। उन्होंने कहा कि श्रीप्रकाश जायसवाल के नाम पर एक पार्क और चौराहे का नामकरण किया जायेगा।"


श्रद्धांजलि सभा में भाजपा पार्षद नवीन पंडित, पवन पांडेय, जितेन्द्र चौरसिया, सपा पार्षद राशिद महमूद पूर्व पार्षद अर्पित यादव, कर्मचारी नेता रमाकान्त मिश्रा, मुन्ना हजारिया, विनोद इत्यादि उपस्थित रहे।महापौर ने घोषणा की कि श्रीप्रकाश जायसवाल के निधन के कारण 2 दिसंबर 2025 को नगर निगम और जलकल में अवकाश रहेगा।

महापौर ने कहा कि श्रीप्रकाश जायसवाल की याद में कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि श्रीप्रकाश जायसवाल के नाम पर एक स्मारक भी बनाया जायेगा।


सुरेश राठौर 

Post a Comment

0 Comments