"शहर को हरा-भरा बनाने की कवायद: नगर निगम में विशेषज्ञों ने दिए पौधरोपण के टिप्स"
BBC CRIME TV
उत्तरप्रदेश,कानपुर नगर
नगर आयुक्त के निर्देशों के अनुपालन में मंगलवार को नगर निगम मुख्यालय स्थित सभागार कक्ष में अभियन्त्रण विभाग के लिए एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शहर के उद्यानों और ग्रीनबेल्ट के वैज्ञानिक तरीके से संरक्षण और संवर्धन पर जोर देना था।
विशेषज्ञों द्वारा दी गई तकनीकी जानकारी
मुख्य अभियन्ता (सिविल) वी.के. त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित इस सत्र में सीएसए (CSA) और वन विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसरों सहित जिला उद्यान अधिकारी ने तकनीकी बारीकियों को साझा किया। प्रशिक्षण के दौरान विशेषज्ञों ने मुख्य रूप से निम्नलिखित बिंदुओं पर प्रकाश डाला:
वैज्ञानिक रख-रखाव: पेड़ों की कटाई-छंटाई (Pruning) के सही तरीके और समय। 🌳
व्यवस्थित रोपण: शहरी वातावरण के अनुकूल पौधों का चयन और उन्हें व्यवस्थित रूप से लगाने की तकनीक। 🌱
ग्रीनबेल्ट के विस्तार से पर्यावरण पर पड़ने वाले सकारात्मक प्रभाव।प्रशिक्षण में केवल तकनीकी पक्ष ही नहीं, बल्कि पौधों के औषधीय महत्व पर भी विस्तार से चर्चा की गई। विशेषज्ञों ने बताया कि नगर के उद्यानों में लगे विभिन्न पौधों के फूल और पत्तियां मानव जीवन के लिए कितनी उपयोगी हैं और किस प्रकार वे स्वास्थ्य लाभ पहुँचा सकते हैं।इस अवसर पर सीएसए के प्रोफेसर उमेश उत्तम, जिला उद्यान अधिकारी, वन विभाग के प्रोफेसर यू.सी. भट्ट सहित अभियन्त्रण विभाग के समस्त अभियन्ता, उद्यान अधीक्षक एवं अन्य कर्मचारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
सुरेश राठौर


0 Comments