Hot Posts

6/recent/ticker-posts

​कानपुर सेंट्रल पर आरपीएफ और एनसीबी का बड़ा एक्शन: 1 करोड़ की चरस के साथ नेपाली तस्कर और महिला गिरफ्तार

​नशे की बड़ी खेप बरामद: आरपीएफ और एनसीबी ने दबोचा अंतरराष्ट्रीय तस्कर, नेपाल से बिहार तक जुड़े हैं तार

BBC CRIME TV

उत्तरप्रदेश,​कानपुर नगर 

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में मंगलवार को सुरक्षा एजेंसियों को बड़ी सफलता हाथ लगी। आरपीएफ और एनसीबी (लखनऊ) की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर एक नेपाली नागरिक और एक महिला को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 10 किलोग्राम उच्च गुणवत्ता वाली चरस बरामद हुई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, एनसीबी लखनऊ के निरीक्षक अतुल कुमार और अनुराग पटेल को सूचना मिली थी कि एक ट्रेन के जरिए भारी मात्रा में नशीला पदार्थ शहर लाया जा रहा है। सूचना मिलते ही कानपुर सेंट्रल आरपीएफ प्रभारी एस.एन. पाटीदार के नेतृत्व में उप निरीक्षक अंजना सिंह और एनसीबी की संयुक्त टीम ने स्टेशन के कैंट साइड निकास द्वार पर गुप्त निगरानी शुरू की। इसी दौरान संदिग्ध अवस्था में बैग लिए एक पुरुष और महिला को रुकने का इशारा किया गया। पुलिस को देख दोनों ने भागने की कोशिश की और पूछताछ में गोलमोल जवाब देने लगे।

संदेह गहराने पर टीम दोनों को आरपीएफ पोस्ट ले आई। वहां बैग की तलाशी लेने पर 500-500 ग्राम के 20 पैकेट बरामद हुए, जिनमें चरस भरी थी। पूछताछ में आरोपी पुरुष की पहचान राम पुकार (निवासी पर्सा, नेपाल) और महिला की पहचान राजमती देवी (निवासी बेतिया, बिहार) के रूप में हुई है।

​एनसीबी ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट 1985 की धारा 08, 20 और 29 के तहत मुकदमा दर्ज (अपराध संख्या 21/2025) कर लिया है। अधिकारियों का कहना है कि तस्करी के इस अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क के अन्य संपर्कों की तलाश की जा रही है। रेलवे सुरक्षा बल ने स्पष्ट किया है कि ट्रेनों के जरिए नशीले पदार्थों की सप्लाई रोकने के लिए चेकिंग अभियान और तेज किया जाएगा।


सुरेश राठौर 

Post a Comment

0 Comments